सोयाबीन (Soyabean) के साप्ताहीक (Weekly) मंडी भाव (Mandi Rate)
नमस्कार,
सभी किसान मित्रो का स्वागत है आपके अपने विश्वसनीय पोर्टल किसान मंडी भाव - www.kisanmandibhav.com पर ,
किसान मंडी भाव एप्प डॉउनलौड करने के लिये क्लिक करे ..
इस पोर्टल पर आपको रोजाना (Daily) मंडी भाव (Mandi Rate), खेती किसानी (Kheti kisani), मौसम पुर्वानुमान (Weather Forecast) आदि से सम्बंधित जरूरी जानकारी प्रदान कि जावेगी, हमारा उद्देश्य किसान भाईयो को उनकी उपज के प्रति जागरुक कर उन्हे घर बैठे मंडी भाव (Mandi Rate) कि जानकारी प्रदान कराना है, जिससे वे अपनी उपज को उचित दाम मिलने पर बैच सके व मुनाफा (Profit) कमा सके. सांथ ही किसान भाईयो को आधुनिक खेती (Digital Farming) व जैविक खेती जैसी अन्य कई प्रकार कि जानकारीया इस पोर्टल के माध्यम से आप तक पंहुचायी जायेगी ..
इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे सोयाबीन (soyabean) के साप्ताहीक (Weekly) मंडी भाव (Mandi Rate) -
पिछले दो वर्षो से मॉनसुनी बारीश व किट रोग व्याधि के चलते खराब हुई सोयाबीन कि फसल ने देश के कई राज्यो के किसानो कि कमर तोड चुकि है, कई किसानो के खेतो मे सोयाबीन कि खडी फसले सड गई, जो सोयाबीन कि फसल किसानो के लिये मुनाफे का सौदा हुआ करती थी इस बार उस फसल कि लागत भी नही निकल पाई, ऐसे मे अब किसानो का ध्यान सोयाबीन से हटने कि कगार पर है, लैकिन सोयाबीन के बढते दामो से किसानो मे फिर एक नई उमंग जागी है, इस वर्ष सोयाबीन के भाव मे लगातार उछाल देखने को मिल रहा है,
पिछले वर्ष कि तुलना मे इस वर्ष सोयाबीन के भाव मे 40% से 45% तक का इजाफा हुआ है पिछले वर्ष जहा जनवरी 2020 के बाद सोयाबीन के दाम 4500 से गिरकर अप्रेल 2020 तक 3500रु हो गये थे. और इस वर्ष सोयाबीन के दाम जनवरी 2021 मे 4500 से बढकर अभी अप्रेल 2021 मे 7300 रु के अधिकतम भाव पर व्यापार करता हुआ दिख रहा है, इस वर्ष केवल हमारे देश ही नही बलकि विश्व के अग्रणी सोयाबीन उत्पादक देश जैसे - संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील व अर्जेंटीना आदि देशो मे भी सोयाबीन कि फसलो को नुकसान हुआ है जिसके चलते सोयाबीन के दाम अंतराष्ट्रिय स्तर पर भी बडते हुए दिखाई दे रहे है .
साप्ताहिक मंडी दरे -
मध्यप्रदेश कि मंडीयो के साप्ताहीक सोयाबीन (soyabean) के भाव इस प्रकार रहे -
भाव डॉउनलोड करने के लिये निचे दिये गये बटन पर क्लिक करे ..
भाव देखने के लिये यहा क्लिक करे - www.kisanmandibhav.com
आपको उपर दि गई जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट अवश्य करे , धन्यवाद ...
0 टिप्पणियाँ
आपको उपर दि गई जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट करे .